बिलासपुर । भूविस्थापित किसान कल्याण समिति के आव्हान पर कोरबा जिले के किसानों ने आज 2 दिसम्बर से न्याय यात्रा शुरू की। चार दिनों की यह पदयात्रा 5 दिसंबर को एसईसीएल मुख्यालय में प्रदर्शन के बाद छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को मांग पत्र सौंपने के बाद संपन्न होगी।। संगठन के अध्यक्ष सपुरन कुलदीप के नेतृत्व में गेवरा मुख्यालय के सामने से यह यात्रा प्रारंभ हुई । इसमें हजारों की संख्या में भू विस्थापित एवं क्षेत्रीय किसान शामिल हैं।
दीपका, अम्बिका, करतली व सराईपाली परियोजना से होकर यह यात्रा गुजरेगी और पाली-रतनपुर मार्ग से होते हुए 5 दिसंबर को एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर के सामने प्रदर्शन कर हाईकोर्ट तक जाएगी। इस न्याय यात्रा में गैर सरकारी संगठन सार्थक के सचिव लक्ष्मी चौहान, समिति के पदाधिकारियों सहित भू-विस्थापित परिवार, सामाजिक व राजनीतिक संगठनों के लोग भी शामिल हैं।