रायपुर। Mission 2023: छत्‍तीसगढ़ में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने चुनाव घोषणा पत्र तैयार करने के लिए घोषणा पत्र समिति का ऐलान कर दिया है। आनंद प्रकाश मिरी को घोषणा पत्र समिति का अध्‍यक्ष और अन्‍यतम शुक्‍ला को समिति का सचिव नियुक्‍त किया गया है। इसके अलावा समिति 19 सदस्‍यों को शामिल किया गया है।

पंजाब के विधायक और छत्तीसगढ़ के सह प्रभारी हरदीप मुंडिया ने रविवार को मीडिया से बातचीत में बताया कि हरदीप मुंडिया ने बताया कि समिति में 21 सदस्‍य होंगे। समिति के सदस्‍य प्रदेश के 90 विधानसभा के गांवों से लेकर शहरों में लोगों से फीडबैक लेंगे।

घोषणा पत्र समिति में सदस्य के रूप में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष कोमल हूपेंडी, गोपाल साहू, आकांक्षा सिंह, वादूंद आलम, भानु प्रकाश चंद्रा, सूरज उपाध्‍याय, विशाल केलकर, उत्‍तम जायसवाल, एडवोकेट प्रियंका शुक्‍ला, धरमदास भार्गव, दुर्गा झा, शीत चंद्राकर, मेहरबान सिंह, प्रकाश ठाकुर, सलीम काजी, एडवोकेट डीपी यादव, डा एसके अग्रवाल, अमित हिरवानी और तरुणा बेडरकर को शामिल किया गया है।

Previous articleChandrayaan-3 established in Moon’s orbit: चंद्रमा की कक्षा में स्थापित हुआ चंद्रयान-3, ISRO को मिली बड़ी सफलता
Next articleBribe: जमीन बैनामे में पति ने ली 2 लाख की रिश्वत, जयपुर हेरिटेज नगर निगम की महापौर को गहलोत सरकार ने किया बर्खास्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here