मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर। मरीज को अस्पताल के वार्ड तक व्हीलचेयर पर ले जाते दिख रहा शख्स कोई वार्ड ब्वाय नहीं है बल्कि जिले के ’कलेक्टर पी एस ध्रुव’ हैं। शुक्रवार को अस्पताल के औचक निरीक्षण पर खड़गवां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे कलेक्टर की नजर जब अस्तपाल के बाहर दर्द से कराहती हुई महिला देव कुंवर 50 वर्ष ग्राम जरौंधा निवासी पर पड़ी, तो खुद को रोक नहीं सके। मानवीयता और संवेदनशीलता का
परिचय देते हुए उन्होंने व्हीलचेयर संभाल ली। कलेक्टर ने व्हीलचेयर पर दर्द से कराहती हुई महिला को बिठाकर खुद अस्पताल के वार्ड तक पहुंचाया और भर्ती कराया। उन्होंने डॉक्टरों को महिला का बेहतर इलाज करने के निर्देश दिये।

Previous articleकोरोना संक्रमण के मामले बढ़े, 24 घंटे में 1047 नए केस, तीन प्रभावितों की मौत
Next articleएमआरआई की सुविधा वाला छत्तीसगढ़ का पहला जिला अस्पताल बना कांकेर का जिला अस्पताल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here