बिलासपुर। Food plaza facility: रेलवे द्वारा यात्रियों के खानपान अनुभव को और भी बेहतर बनाने की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा है। यात्रियों के लिए बेहतर खानपान सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु मंडल के चार प्रमुख स्टेशनों – उसलापुर, ब्रजराजनगर, अंबिकापुर और उमरिया पर फूड प्लाजा/फास्ट फूड यूनिट स्थापित किए जाएंगे। 

Food plaza facility: इन यूनिट्स के माध्यम से यात्रियों को स्टेशन पर ही गुणवत्तापूर्ण और स्वच्छ खानपान की सुविधाएं मिल सकेंगी। इसके अंतर्गत उसलापुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1 में फूड प्लाज़ा एवं प्लेटफार्म संख्या 2/3 में फास्ट फूड यूनिट, ब्रजराजनगर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 2/3 में फास्ट फूड यूनिट, अम्बिकापुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1 में फास्ट फूड यूनिट एवं उमरिया स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1 में फास्ट फूड यूनिट स्थापित किए जाएंगे । रेलवे प्रशासन द्वारा इसकी स्वीकृति प्रदान कर दी गई है | आईआरसीटीसी द्वारा अतिशीघ्र ऑनलाइन निविदा जारी की जाएगी | 


Food plaza facility: फूड प्लाजा/फास्ट फूड यूनिट्स में यात्रियों के लिए विविध प्रकार के खाद्य पदार्थ जैसे ताजे स्नैक्स, मुख्य भारतीय व्यंजन, पेय पदार्थ और हेल्दी फूड के विकल्प उपलब्ध होंगे। इसका उद्देश्य यात्रियों को यात्रा के दौरान स्वादिष्ट और स्वास्थ्यवर्धक भोजन प्रदान करना है, जिससे उनकी यात्रा और भी आरामदायक और आनंददायक हो सके। साथ ही यात्रियों को निर्धारित मूल्यों पर खानपान का बेहतर विकल्प भी मिलेगा। रेलवे प्रशासन को पूर्ण विश्वास है कि यह सुविधा यात्रियों के सफर को और भी अधिक आरामदायक बनाएगी तथा उन्हें मानक व गुणवत्तायुक्त खान-पान का अनुभव करायेगी। मंडल रेल प्रशासन जल्द ही सभी प्रक्रियाओं को पूरा करते हुये इस सुविधा को उपलब्ध कराने हेतु प्रतिबद्ध है ।

Previous articleHonors Ceremony: अधिवक्ता संघ ने विधायक भूलन सिंह और नपाध्यक्ष के के अग्रवाल को किया सम्मानित 
Next articleCG state decorations: छत्तीसगढ़ देश के लिए एक मिसाल, यहां विकास के नये कीर्तिमान बन रहे – उपराष्ट्रपति

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here