अम्बिकापुर । सरगुजा संभाग में एक बार फिर स हाथियों को आतंक बढ़ता जा रहा है। बीती रात दो अलग-अलग घटनाओं में सूरजपुर जिले के प्रतापपुर तथा सरगुजा जिला मुख्यालय अम्बिकापुर के पास ग्राम केपी अजिरमा में हाथियों ने दो लोगों को कुचलकर मार डाला।
वन विभाग के सूत्रों ने बताया कि सूरजपुर के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत केरता निवासी 30 वर्षीय जीतन बेक अपने दो दोस्तों के साथ बीती रात 12 बजे के करीब शादी समारोह से घर लौट रहा था। इसी दौरान मार्ग में उनका सामना हाथी से हो गया। हाथी को देखकर जीतन के दोनों दोस्त तो भाग निकले, लेकिन जीतन के हमले से नहीं बच सका। हाथी ने उसे पटककर – पटककर मार डाला।

दूसरी घटना में ग्राम केपी अजिरमा निवासी 28 वर्षीय भंडारी दास की हाथी ने जान ले ली।आज दोपहर वह अपने एक साथी के साथ जंगल में लकड़ी लेने गया हुआ था , जहां उसका हाथी से सामना हो गया। इस दौरान उसके साथ गए व्यक्ति ने भागकर अपनी जान बचा ली मगर भंडारी दास हाथी से अपने आप को बचा नहीं पाया और हाथी ने कुचलकर भंडारी दास को मौत के घाट उतार दिया ।

Previous articleसुप्रीम कोर्ट में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की याचिका खारिज, हाई कोर्ट जाने को कहा
Next articleघरेलू रसोई सिलेंडर 50 रुपए महंगा, कमर्शियल सिलेंडर के दाम 350.50 रुपए बढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here