दुर्ग । छत्तीसगढ़ की बेटी निवेदिता शर्मा को जल्द ही भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) में प्रदेश की पहली महिला फ्लाइंग ऑफिसर बनने का गौरव प्राप्त होने जा रहा है। दुर्ग (Durg) में पली-बढ़ी निवेदिता को 17 दिसंबर को हैदराबाद स्थिति प्रशिक्षण अकादमी की पासिंग आउट परेड में फ्लाइंग ऑफिसर की पदवी से विभूषित किया जाएगा। खंडेलवाल कॉलोनी की निवेदिता नागरिक सहकारी बैंक दुर्ग के पूर्व प्रबंधक अशोक कुमार शर्मा की पुत्री हैं। निवेदिता ने स्कूल से लेकर स्नातक तक की पढ़ाई दुर्ग-भिलाई में ही की है। वह स्कूल से ही मेधावी छात्रा रही है।


17 दिसंबर को परेड का होगा सीधा प्रसारण

निवेदिता 17 दिसंबर को ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी के परेड में शामिल होंगी। इस परेड का हैदराबाद से डीडी वन पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। सुबह 9 से 10 बजे के बीच कम्बाइंट ग्रेजुएशन परेड होगा। इसके बाद 10 से 10.50 बजे तक एरोबेटिक डिस्प्ले होगा।

Previous articleकांकेर में दिल दहला देने वाली घटना, कुंए में गिरी कार से निकाली गई चार लोगों की लाश
Next articleरायगढ़ में प्रदूषण का मामला संसद में उठा, देश का चौथा सबसे प्रदूषित शहर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here