हृदेश केशरी

बिलासपुर । जिले में नए कोल डिपो खोलने अनुमति अब नहीं मिलेगी। अवैध कारोबार को नियंत्रित करने के लिए यह निर्णय लिया गया है।।जिले में अभी 87 कोल डिपो संचालित हो रहे हैं। प्रशासन को शिकायत मिली है कि इनमें से आधे कोल डिपो में भी नियमों का पालन नहीं हो रहा है। खनिज विभाग ने ऐसे कोल डिपो को नोटिस जारी किया है। नियमों का पालन नहीं करने पर जुर्माने की करवाई की चेतावनी भी दी गई है।
कलेक्टर सौरभ कुमार ने नए कोल डिपो खोलने के लिए आदेश जारी करने से मना कर दिया है । जिले में कोल डिपो की संख्या इतनी बढ़ गई है कि कई कोल डिपो किराए पर दे दिए गए गया हैं। खनिज अधिनियम का पालन नहीं करने पर डिपो संचालकों के खिलाफ विभाग ने कड़ी कार्रवाई की तैयारी की है। डिपो का लाइसेंस रद्द करने की करवाई भी हो सकती है। जिले में संचालित कोल डिपो में कोयले का अवैध कारोबार होने की खनिज विभाग को शिकायतें मिली हैं। खनिज विभाग ने सभी कोल डिपो को नोटिस जारी करके जवाब मांगा था , जिनमें से आधे ने जवाब नहीं दिया। ऐसे कोल डिपो पर जुर्माने की करवाई विभाग करने जा रहा है । कोयले के अवैध कारोबार का सालों से बिलासपुर जिला केन्द्र बना हुआ है। खनिज विभाग हो या पुलिस अवैध कारोबार को रोकने में विफल रही है। सूत्रों के मुताबिक प्रतिदिन कोल डिपो में करोड़ों का अवैध कारोबार चल रहा है। कोल माफिया की पकड़ पूरी व्यवस्था पर है। बिना राजनीतिक संरक्षण के यह कारोबार फल – फूल नहीं सकता। नेता और अधिकारी भी कोयले के धंधे में उतर चुके हैं । कॉल माफिया के साथ मिलकर कोयले का धंधा कर रहे हैं । सूत्रों के मुताबिक कोल डिपो से प्रति महीने लाखों की वसूली हो रही है और यह खर्च उन सभी कोल डिपो को देना पड़ता है जो अवैध तरीके से कारोबार कर रहे हैं। कुछ कोयला कारोबारियों के ईडी के शिकंजे में आने के बाद अधिकारियों पर कार्रवाई दबाव बढ़ गया है। पहले जिस तरह कार्रवाई की खानापूर्ति कर दबाव बनाने की कोशिश होती रही है अब वैसा नहीं चल सकेगा क्योंकि इस काले कारोबार पर केन्द्रीय एजेंसियों की भी नजर है ।

कोल डिपो पर कड़ी नजर
सभी कोल डिपो को खनिज अधिनियम के तहत नोटिस जारी किया गया था। नोटिस का जवाब जिन कोल डिपो नहीं दिया है उन पर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। नए कोल डिपो को अनुमति नहीं दी जा रही है। नए कोल डिपो के जो आवेदन आए थे उन आवेदनों को निरस्त कर दिया गया है।
दिनेश मिश्रा
उपसंचालक खनिज विभाग

Previous articleघर के सामने 62 वर्षीय प्रिंसिपल की गला रेत कर हत्या, सिरफिरा युवक गिरफ्तार
Next articleसंजू त्रिपाठी के हत्यारों को पकड़ने मीडिया करे सहयोग – एसएसपी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here